समस्तीपुर/ताजपुर : ताजपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन के रामापुर महेशपुर पावर हाउस के समीप एक जनेरा के खेत में शनिवार की सुबह एक युवक की अज्ञात शव मिला है। सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई। शव देखने से दो तीन दिन पुराना लग रहा। उसके ऊपर अतिज्वलनशील पदार्थ छिड़कर शव की पहचान मिटाने की कोशिश की गई। शव के पास एक पिस्टल भी मिला है।
बताया गया कि मृतक का चेहरा पूरी तरह से पहचान के लायक नहीं है। पुलिस युवक की पहचान की कोशिश में जुटी है। हालांकि, अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। बताया गया कि शव की पहचान मिटाने को लेकर उसे अतिज्वलनशील पदार्थ से जलाने की कोशिश में घटनास्थल पर लगी जनेरा की फसल भी जली हुई मिली है।
घटनास्थल से देखने से प्रतीत हो रहा कि कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को यहां ठिकाना लगाने की कोशिश की गई। वहीं घटनास्थल नवनिर्मित फोरलेन के किनारे मौजूद है। इस सड़क पर अभी आवागमन कम रहती है। घटना की भनक लोगों को तब हुई जब कुछ ग्रामीण सुबह खेत गए। ग्रामीणों ने बदबू होने पर खेत में देखा तो वह भौंचक हो गए। खेत के भीतर एक शव पड़ा मिला।
बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…
बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…