Samastipur

समस्तीपुर मंडल के इन स्टेशनों पर रुकेगी इंटरसिटी, लिच्छवी, सरयू जमुना एक्सप्रेस समेत ये प्रमुख ट्रेनें, देखिए लिस्ट…

रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सहूलियत के लिए बड़ा निर्णय लिया गया है. समस्तीपुर रेल मंडल ने कई प्रमुख ट्रेनों को छोटे स्टेशनों पर दो-दो मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है. राज्य के यात्रियों के लिए यह फैसला बेहद खास माना जा रहा है. फिलहाल, यह व्यवस्था अस्थायी रूप से है. हालांकि, मांग और उपयोग को देखते हुए इसे आगे स्थायी करने का फैसला लिया जा सकता है.

इन ट्रेनों का होगा ठहराव

जिन प्रमुख ट्रेनों का ठहराव होगा उनमें इंटरसिटी एक्सप्रेस, सरयू जमुना एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस और लिच्छवी एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल है. आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस 7 अगस्त 2025 से रुन्नी सैदपुर, बैरगनियां और घोड़ासहन पर रुकेगी. जबकि रक्सौल आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस 8 अगस्त 2025 से घोड़ासहन, बैरगनियां और रुन्नी सैदपुर पर दो मिनट के लिए रुकेगी.

लिच्छवी और सरयू जमुना एक्सप्रेस की टाइमिंग

इसके अलावा लिच्छवी एक्सप्रेस की दोनों तरफ की ट्रेनें भी 6 अगस्त से रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर ठहरेंगी. गाड़ी सं. 14005 रात 2:52 बजे से 2:54 बजे तक और 14006 शाम 19:28 से 19:30 बजे तक ठहरेगी. इसके अलावा पंडौल स्टेशन पर सरयू जमुना एक्सप्रेस 7 अगस्त 2025 से और शहीद एक्सप्रेस 8 अगस्त 2025 दो-दो मिनट रुकेगी.

इंटरसिटी एक्सप्रेस की टाइमिंग

इंटरसिटी एक्सप्रेस की बात करें तो, पंडौल स्टेशन पर दो मिनट के लिए ठहराव होगा. गाड़ी सं. 13225 6 अगस्त को 11:34 बजे से 11:36 बजे तक और गाड़ी सं. 13226 उसी दिन 1:12 बजे से 1:14 बजे तक पंडौल स्टेशन पर रुकेगी. इस तरह से कई अन्य प्रमुख ट्रेनों का ठहराव भी होने वाला है.

रेलवे यात्रियों से की गई अपील

दूसरी तरफ ट्रेन यात्रियों से अपील की गई है कि जिम्मेदारी के साथ सुविधाओं का प्रयोग किया जाए ताकि विभिन्न स्टेशनों पर स्थायी रूप से ट्रेनों के ठहराव को जोड़ा जा सके. रेलवे की तरफ से लिया गया यह फैसला यात्रियों के हित में बेहद लाभकारी साबित होने की उम्मीद है.

Avinash Roy

Recent Posts

लैंड फॉर जॉब केस में अहम सुनवाई, आरोप तय होने के बाद लालू परिवार की कोर्ट में पेशी

आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…

2 घंटे ago

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…

4 घंटे ago

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…

5 घंटे ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

13 घंटे ago

सोने और चांदी ने तोड़ा इतिहास: पहली बार गोल्ड 1.60 लाख पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…

14 घंटे ago

निर्देश… रसोइया-सह-सहायक से गैर-किचन काम लेने पर होगी सख्ती

समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…

14 घंटे ago