समस्तीपुर : मोहनपुर ग्रिड परिसर के निकट से जुड़े ई पावर हाउस के 33 केवीए तार में सुधा फीडर का टेपिंग कर बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने की प्रक्रिया पर अब उपभोक्ताओं ने सवाल खड़े करते हुए आक्रोश व्यक्त किया है। बताते चलें कि सुधा फीडर में फाल्ट आने के कारण ई पावर हाउस की बिजली सप्लाई रविवार की सुबह करीब सवाल सात बजे से प्रभावित हुई जो देर शाम तक जारी रही।
हालांकि ई पावर हाउस को अन्य फीडर से जोड़ कर बिजली सप्लाई दी गई लेकिन वह भी घंटे दो घंटे के बाद गुल होती रही। वही 33 केवीए फाल्ट को दूर करने के लिए आला अधिकारियों द्वारा शटडाउन लेने का नियम बना हुआ है। शटडाउन लेने में ही घंटे भर का समय आला अधिकारी ले रहे हैं और फिर फाल्ट दुरुस्त करने में घंटों लग जा रहा है।
रविवार को सबसे पहले 33 केवीए जंफर कटने के कारण सुधा फीडर के साथ साथ ई पावर हाउस की भी बिजली ढाई घंटे गुल रही। फिर आई तो दिन भर आती जाती रही। इस दौरान लोकल फाल्ट को भी दूर करने के लिए बिजली सप्लाई प्रभावित की गई।
इधर, ताजपुर रोड फीडर नम्बर छह के उपभोक्ताओं ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द ई पावर हाउस को सुधा फीडर से अलग नहीं किया गया तो बिजली कंपनी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा। इधर, विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि अगले कुछ दिनों में सुधा फीडर को अलग करने की योजना बनाई गई है।
समस्तीपुर : बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर शुक्रवार को अचानक कई ट्रेनें कम दूरी पर एक-दूसरे के…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख भूईधारा में बीते 4 मई 2022 की शाम…
समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने…
समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. 14 साल…
दरभंगा हवाई अड्डा पर विकास कार्य एक बार फिर से तेजी पर है. लंबे समय…
राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई राजद नेता सुनील कुमार सिंह ने नाम लिए बगैर शिवानंद…