कर्पूरीग्राम में बूढ़ी गंडक बांध के पास से विभिन्न ब्रांडों के 101 लीटर विदेशी शराब बरामद, धंधेबाज फरार
समस्तीपुर : कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतसिंहपुर वार्ड संख्या-2 में उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बूढ़ी गंडक बांध के समीप नदी किनारे छुपाकर रखे गए विदेशी शराब के जखीरे को जब्त किया। पुलिस ने कुल 101.250 लीटर विदेशी शराब बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, शराब की खेप जगतसिंहपुर में बूढ़ी गंडक बांध से लगभग 50 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में छुपाकर रखी गई थी। छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की पुलिस को देख आरोपी धंधेबाज विकास शर्मा फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में विकास शर्मा के विरुद्ध अवैध शराब भंडारण एवं बिक्री का केस दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

