होली मिशन हाई स्कूल की पूर्व छात्रा ने शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर हुई चर्चा
समस्तीपुर : होली मिशन हाई स्कूल के परिसर में विद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ. प्रियंका पायल ने सीबीएसई ट्रेनर की टीम के साथ मिलकर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शाखाओं मोहनपुर, सतमलपुर, काशीपुर और दलसिंहसराय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

डॉ. प्रियंका पायल ने “मूल्यांकन और आकलन क्षमता में वृद्धि” विषय पर शिक्षकों को मार्गदर्शन देते हुए बताया कि किस प्रकार शिक्षक बच्चों को न केवल पढ़ाई में बेहतर बना सकते हैं, बल्कि उनमें प्रयोगात्मक गुणों और रुचि को भी विकसित कर सकते हैं। उन्होंने विभिन्न मूल्यांकन पद्धतियों की जानकारी दी जिससे बच्चों को अधिक प्रभावी ढंग से शिक्षित किया जा सके।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध निदेशक धर्मांश रंजन ने डॉ. प्रियंका पायल को स्नेह-सम्मान स्वरूप फूल और चादर भेंट कर उनका अभिनंदन किया। वहीं विद्यालय के प्राचार्य अमृत रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि विद्यालय की पूर्व छात्रा आज शिक्षकों और छात्रों को नई शिक्षा पद्धतियों से परिचित करा रही हैं। यह आयोजन विद्यालय परिवार के लिए प्रेरणादायक रहा।
