समस्तीपुर : मोहिउद्दीननगर अंचल के लोक सेवा केंद्र में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रम्प के नाम से आवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आने के मामले में राजस्व अधिकारी ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। मुंगेर जिले के शास्त्री नगर रोड नंबर-10 निवासी जयप्रकाश सिंह की पुत्री व वर्तमान में मोहिउद्दीननगर की राजस्व अधिकारी सृष्टि सागर ने साइबर थाने में निवास प्रमाण पत्र हेतु प्राप्त फर्जी आवेदन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।
बता दें कि 29 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से आरटीपीएस काउंटर पर फर्जी आवास प्रमाण पत्र बनाने के लिये आवेदन प्राप्त हुआ था। इसमें निवास प्रमाण पत्र के लिए ग्राम हसनपुर, वार्ड 13, पोस्ट बाकरपुर, थाना मोहिउद्दीननगर का पता दिया गया था। आवेदन पत्र की जांच करने पर पता चला कि फोटो, आधार नंबर, बार कोड और पते में छेड़छाड़ की गई है।
इस संबंध में पटोरी एसडीओ विकास पांडेय ने बताया कि ऐसा सम्भव है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्रभावित करने के प्रयास के तहत ऐसा किया हो। इसको लेकर साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। वहीं राजस्व अधिकारी सृष्टि सागर ने बताया कि राजस्व कर्मचारी ने आवेदन को रद्द कर दिया है। इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। संबंधित व्यक्ति को चिन्हित कर उसपर कारवाई की जाएगी।
आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…