समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurDalsinghsaraiNEWS

दलसिंहसराय में जमीनी विवाद में युवक के घर में घुसकर पीट-पीटकर ह’त्या

समस्तीपुर/दलसिंहसराय : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकबहाउदीन गांव में गुरुवार की सुबह जमीन की सीमा (आरी) तोड़ने के विवाद में युवक के घर में घुसकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव के ही स्व. राम कृपाल दास के पुत्र प्रवीण दास के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक प्रवीण दास गांव में ही राम दास का जमीन ठेका पर लेकर खेती करते थे। उसी खेत के पास जितेंद्र दास और उनके पुत्र विकास दास शंकर महतो का खेत ठेका पर लेकर खेती करते थे।

दोनों के बीच आरी (जमीन की सीमा) तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। गुरुवार की सुबह नापी भी कराया गया लेकिन सब कुछ हो जाने के बाद दोनों के बीच घर पर फिर विवाद शुरू हो गया। इस दौरान मृतक प्रवीण दास के घर में घुसकर उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। स्वजन इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। रास्ते में ही प्रवीण की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने प्रवीण दास को मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। घटना के बाद आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गया है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150