Samastipur

समस्तीपुर कोर्ट हाजत से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ गोल्ड लूट का मास्टरमाइंड वैशाली में ढेर, एसटीएफ ने किया एन’काउंटर

समस्तीपुर कोर्ट हाजत से 28 मई को अपने चार साथियों के साथ फरार हुए अरविंद सहनी को वैशाली में पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यह कारवाई वैशाली पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त कारवाई में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ व वैशाली पुलिस की टीम वैशाली थाना क्षेत्र के चिंतामणिपुर हाई स्कूल के पीछे अपराधियों के जुटने पर कारवाई के लिये पहुंचीं थी। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की। इस दौरान कुख्यात अरविंद सहनी गोली लगने से वहीं ढेर हो गया। इस दौरान एसटीएफ का एक जवान भी जख्मी हो गया जिसका इलाज जारी है।

बता दें कि अरविंद सहनी इसी साल 28 मई को समस्तीपुर कोर्ट में पेशी के दौरान हाजत से चार साथियों के साथ फरार हो गया था। उसके खिलाफ सरायरंजन व मुसरीघरारी समेत कई थानों में दर्जनभर केस दर्ज हैं। कुख्यात अरविंद मूल रूप से वैशाली थाना क्षेत्र के सहथा भगवानपुर गांव का मूल निवासी था। उसके खिलाफ मुजफ्फरपुर में भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

इस संबंध में वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि वैशाली पुलिस और एसटीएफ की टीम के साथ हुए मुठभेड़ में ढेर हुए कुख्यात अपराधी अरविंद पर सोना लूट, डकैती, रोड डकैती आदि के मुजफ्फरपुर, वैशाली और मोतिहारी जिले में दर्जनों केस दर्ज थे। दूसरे राज्यों में भी वह सोना लूट जैसी जघन्य घटनाओं को अंजाम दे चुका था। हाल में समस्तीपुर कोर्ट से भागने के बाद उसने मुजफ्फरपुर और वैशाली के कई थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसका पोस्टर भी जारी किया था।

बता दें कि अरविंद सहनी समस्तीपुर मंडल कारा में सरायरंजन थाना क्षेत्र में हुए एक लूटकांड के एक मामले बंद था। 28 मई को उसे समस्तीपुर कोर्ट में पेशी के लिये लाया गया था। इस दौरान वह अपने अन्य चार साथियों के साथ फरार हो गया था। फरार होने वालों में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र दीघीकला पश्चिमी गोप टोला के चन्द्रशेखर राम के पुत्र राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर, मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के मुगौली वार्ड तीन के स्व. शिवनंदन राय के पुत्र मनीष कुमार उर्फ मुंशी, तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की चैनपुर वार्ड संख्या 9 के सुरेश राम के पुत्र मंजीत कुमार और एक अन्य नागेंद्र कुमार केयसाथ फरार हो गया था। इस दौरान पुलिस ने खदेड़कर एक कैदी नागेंद्र कुमार को पकड़ लिया था। बता दें कि अरविंद सहनी वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के साहथा वार्ड दो के शिवजी सहनी का पुत्र था। फरार होने के मामले में उसके विरुद्ध समस्तीपुर नगर थाना में अलग से मामला दर्ज किया गया था।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

8 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

10 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

10 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

11 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

11 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

11 घंटे ago