समस्तीपुर जिले के सभी 35 थानाध्यक्षों के मोबाइल नंबर किए गए जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

समस्तीपुर : पुलिस प्रशासन ने आम लोगों की सुविधा के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। समस्तीपुर जिला पुलिस कार्यालय द्वारा जिले के सभी थानाध्यक्षों के मोबाइल नंबरों की सूची सार्वजनिक रूप से जारी की गई है। इस पहल का उद्देश्य जनता को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराना और थानों से सीधे संवाद स्थापित करना है।
जारी की गई सूची में समस्तीपुर जिले के सभी 35 थानों के नाम और उनके संपर्क नंबर शामिल हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति, शिकायत या सूचना के लिए आम नागरिक सीधे थानाध्यक्ष से संपर्क कर सकें। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि यह पहल पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इन नंबरों का दुरुपयोग न करें और केवल आवश्यक स्थिति में ही संपर्क करें।

इन थानों का नंबर किया गया जारी :
नगर थाना 9031827417, मुफ्फसिल थाना 9031827419, कर्पूरीग्राम थाना 9031827422, पूसा थाना 9031827429, मुसरीघरारी थाना 9031827424, ताजपुर थाना 9031827425, सरायरंजन थाना 9031827420, बंगरा थाना 9031827426, वैनी थाना 9031827428, मथुरापुर थाना 9031827434, वारिसनगर थाना 9031827433, खानपुर थाना 9031827432, चकमेहसी थाना 9031827435, कल्याणपुर थाना 9031827431, दलसिंहसराय थाना 9031827450, यातायात थाना 9031827409, साईबर थाना 9031827406, उजियारपुर थाना 9031827453, अंगारघाट थाना 9031827452, पटोरी थाना 9031827458, मोहनपुर थाना 9031827460, हलई थाना 9031827461, मोहिउद्दीननगर थाना 9031827462, रोसड़ा थाना 9031827436, विभूतिपुर थाना 9031827445, हथौड़ी थाना 9031827443, शिवाजीनगर थाना 9031827439, हसनपुर थाना 9031827447, बिथान थाना 9031827446, सिंघिया थाना 9031827438, लरझााघाट 9031827448, एससी-एसटी थाना 9031827416, महिला थाना 9031827415, घटहो थाना 9031827455 एवं विद्यापतिनगर थाना का मोबाइल नंबर 9031827457 जारी किया गया है।





