विभूतिपुर में वाहन चेकिंग के दौरान शराब के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भाग रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया है कि थाना क्षेत्र के बन्हैती चौक पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति हाथ में झोला लिए पुलिस चेकिंग को देखकर भागने लगा। जिसे खदेड़कर पकड़ा गया।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सैदपुर निवासी राजीव कुमार के रूप में की गई है। उसकी तलाशी लेने पर एक हाथ में उजले व हरे रंग के झोले से ऑफिसर चॉइस व्हिस्की 180 एममल का तीन टेट्रा पैक व 8 पीएम ब्रांड का दो टेट्रा पैक जिसकी कुल मात्रा 900 एमएल बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए राजीव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

