समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के थानेश्वर स्थान मंदिर में सावन मास के तीसरी सोमवारी पर पुलिस ने चैन स्नैचिंग के शक में पांछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसमें दो महिला व तीन युवक शामिल है। दोनों महिला उत्तर प्रदेश के गाजिपुर की रहने वाली है व तीनों युवक समस्तीपुर के ही अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। बता दें की पहली सोमवारी को थानेश्वर स्थान मंदिर में करीब आधा दर्जन महिलाओं के गले से चैन की स्नैचिंग की घटना सामनें आयी थी।
इसके बाद नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मंदिर परिसर में सादे लिवास में पुलिस की तैनाती की गयी। इस दौरान संदिग्ध गतिविधी देख पुलिस टीम ने दो महिला व तीन युवक को हिरासत में थाने ले आया। इस दौरान उन लोगों के पास कुछ भी सामान बरामद नहीं किया गया। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया की पांचो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। सोमवार को एक भी चैन स्नैचिंग की घटना नहीं हुई।
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…
समस्तीपुर : सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ. निर्मल कुमार चौधरी को समस्तीपुर का नया…
समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस ने गुरुवार को एक विशेष अभियान के दौरान 3…
देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में समानता और भेदभाव मिटाने के इरादे से लाए गए…
बिहार सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम…
आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…