समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

संगीत की दुनिया में समस्तीपुर के लाल का जलवा, Sandeep Rajvir का नया गाना ‘Yaad Leti Jaa’ हुआ रिलीज

यहां क्लिक करें और Samastipur Town के वाट्सएप ग्रुप से जुड़े 

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के चर्चित सिंगर-प्रोड्यूसर संदीप राजवीर (Sandeep Rajvir) ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उनका नया गाना “Yaad Leti Jaa” प्रतिष्ठित Red Ribbon Music Platform से रिलीज हुआ है। यह वही मंच है, जहाँ Sonu Nigam, Sukhwinder Singh, Kailash Kher और Arjit Singh जैसे दिग्गज गायकों ने अपनी आवाज दी है। Sandeep Rajvir के लिए यह न सिर्फ एक उपलब्धि है, बल्कि समस्तीपुर और पूरे बिहार के लिए भी गर्व का क्षण है।

गाने में उनकी भावपूर्ण आवाज और उम्दा म्यूजिक प्रोडक्शन ने श्रोताओं को भावुक कर दिया है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। स्थानीय लोगों ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताई है और शहरवासियों से अपील की है कि वे इस गाने को ज्यादा से ज्यादा सुने, शेयर करें और अपने प्रदेश के इस प्रतिभाशाली कलाकार को आगे बढ़ने में सहयोग दें।

🎶 “Yaad Leti Jaa” अब सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, देखें वीडियो…

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150