समस्तीपुर सदर अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने में कथित कमीशनखोरी की शिकायतों पर विधायक ने जतायी नाराजगी

समस्तीपुर : बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक सह स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आपातकालीन वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक शाहीन ने अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में बेड की बेहद कम संख्या पर गहरी चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी आबादी वाले जिले के लिए यह स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने निर्माणाधीन चाइल्ड केयर यूनिट और अन्य भवनों का भी जायजा लिया और कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा के बावजूद भवनों का निर्माण कार्य अब तक अधूरा रहना दुर्भाग्यपूर्ण है।

निरीक्षण के क्रम में विधायक शाहीन ने अस्पताल उपाधीक्षक से कहा कि टीबी एवं अन्य संक्रामक रोगियों के वार्ड अगल-बगल नहीं रखे जाने चाहिए, इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता है। उन्होंने आपातकालीन विभाग में उपकरणों की समुचित देखभाल न होने और इससे मरीजों में एचआईवी संक्रमण की संभावना पर भी चिंता जताई।
अस्पताल परिसर में जलजमाव की समस्या पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की। साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने में कथित कमीशनखोरी की शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए अस्पताल प्रशासन को तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि सदर अस्पताल को केवल रेफर अस्पताल बनाकर नहीं छोड़ा जा सकता। मरीजों के इलाज में तत्परता और निष्ठा होनी चाहिए, अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दिशा में त्वरित और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार, सहायक औषधि नियंत्रक एस.एन. ठाकुर, जिला राजद उपाध्यक्ष रामविनोद पासवान, कार्यालय सचिव रोशन यादव, संजय नायक, मो. परवेज आलम, संतोष कुमार यादव, रवि आनंद, धर्मेंद्र राय, रंजीत कुमार रंभू, जयलाल राय सहित कई लोग मौजूद रहे।
वीडियो :
सदर अस्पताल में निरीक्षण के लिये पहुंचे विधायक, कहा- 'कार्य अवधि खत्म होने वाला है लेकिन नया भवन आधा-अधूरा पड़ा है'@akhtarulislaam#samastipur #news pic.twitter.com/6vTOUW4d6W
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 30, 2025





