समस्तीपुर सदर अस्पताल में रैली निकाल डेंगू से बचाव को लेकर किया गया जागरूक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : जुलाई माह को ‘एंटी डेंगू माह’ के रूप में मनाए जाने की कड़ी में शनिवार को सदर अस्पताल में डेंगू जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत जागरूकता रैली से हुई, जिसमें एएनएम छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई और लोगों को डेंगू से बचाव और सतर्कता के उपायों की जानकारी दी। इस दौरान मच्छरों के प्रजनन को रोकने, व्यक्तिगत सुरक्षा, सामुदायिक सहभागिता, तथा स्वच्छ पानी को ढककर रखने जैसे महत्वपूर्ण संदेशों पर बल दिया गया।
अस्पताल के ओपीडी तथा बाल रोग गहन चिकित्सा इकाई में भी डेंगू जागरूकता के अंतर्गत विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस अवसर पर पिरामल स्वास्थ्य टीम, समस्तीपुर ने सामुदायिक संवाद के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के समापन पर डेंगू से संबंधित जानकारी देने वाली जानकारी पत्रक, सूचनात्मक पोस्टर तथा अन्य जागरूकता सामग्री का वितरण किया गया, ताकि नागरिक इस बीमारी से बचाव के प्रति अधिक सतर्क हो सकें। यह अभियान जनसहयोग और स्वास्थ्य संस्थानों की संयुक्त पहल का उत्कृष्ट उदाहरण बनेगा, जो जिले में डेंगू नियंत्रण के प्रयासों को और अधिक सशक्त बनाएगा।
समस्तीपुर सदर अस्पताल में रैली निकाल डेंगू से बचाव को लेकर किया गया जागरूक।#Samastipur #SadarHospital pic.twitter.com/LI30DM2YGy
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 12, 2025

