वार्ड पार्षदों ने लिया नगर निगम में तालाबंदी का फैसला, तालाबंदी कर धरना देने का अल्टीमेटम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : नगर निगम का सामान्य बोर्ड की बैठक वार्ड पार्षदों द्वारा दिए गए पत्र के बाद भी अब तक यह बैठक नहीं बुलाने का मामला तूल पकड़ लिया है। वार्ड पार्षदों की ओर से वार्ड पार्षद दीपिका कुमारी ने इस दौरान मेयर अनिता राम को पत्र देते हुए नगर निगम कार्यालय पर 26 जुलाई से पार्षदों द्वारा तालाबंदी कर शांतिपूर्ण धरना देने का अल्टीमेटम दे दिया है।
पत्र में कहा गया है कि नगर निगम बोर्ड की बैठक वार्ड पार्षदों द्वारा बार-बार मौखिक व लिखित आवेदन देने के बाद भी नहीं बुलाई गई है। नगर निगम समस्तीपुर में अप्रैल 2025 के बाद से सामान्य बोर्ड की बैठक नहीं हुई है। जिससे शहर का विकास कार्य ठप हो गया है। इस हालत को देखते हुए बाध्य होकर वार्ड पार्षद नगर निगम कार्यालय पर तालाबंदी कर शांतिपूर्ण धरना का प्रोग्राम तय किया है। इसकी सूचना डीएम, एसडीओ सदर व एसपी को दी गई है।

