पटोरी में विषैले सर्प ने महिला को डंसा, सदर अस्पताल पहुंचते-पहुंचते हुई मौ’त
समस्तीपुर/पटोरी : समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़ी पोखर निवासी विशुन देव साह की पत्नी गीता देवी (50 वर्ष) की मौत शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गीता देवी अपने नव निर्मित मकान में शुक्रवार की देर रात शौच के लिए पलंग से उतरकर जा रही थी। इसी दौरान एक बिषैले सर्प ने उसे डंस लिया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।

