समस्तीपुर : अब अपराधियों और ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों पर जिला पुलिस द्वारा दोहरी चोट करने की तैयारी की जा रही है। मुख्यालय के निर्देश पर आगामी 1 अगस्त से पूरे राज्य भर में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जाना है। मुख्य सचिव ने विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक अनुशासन को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। निर्देश प्राप्त होते ही जिला प्रशासन व पुलिस परा इसकी तैयारियों में जुट गयी है।
जिलों में प्रमुख व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर स्थायी चेकपोस्ट बनाए जाएंगे। सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे। बिना हेलमेट चलने वालों की दोपहिया गाड़ियां जब्त की जाएंगी। सिर्फ जुर्माना नहीं, लोक अभियोजकों (पीपी) की कार्यप्रणाली की समीक्षा होगी, ताकि दोषियों को सजा दिलाने में कोई ढील न रहे। इसको लेकर जिला पुलिस तैयारी में जुट गयी है। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी अधिकारियों को स्पेशल ड्राइव चलाने के साथ-साथ बिना हेलमेट पहनने वाले चालकों के दोपहिया वाहनों को जब्त करने के भी निर्देश दिए हैं।
साइबर डीएसपी आशीष राज ने बताया कि चेकपोस्ट व कैमरा इंस्टॉलेशन को लेकर विभिन्न जगहों को चिन्हित कर मुख्यालय को भेजा गया है। निर्देश प्राप्त होते ही कैमरा इंस्टॉलेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में प्रवेश व निकासी वाले हर चौक-चौराहों पर कैमरा इंस्टॉल करना है। शहर में जहां पटेल गोलंबर, मगरदही घाट, मथरापुर घाट, विशनपुर चौक, चांदनी चौक, मुक्तापुर में कैमरा इंस्टाल करना है वहीं मुसरीघरारी चौराहा, ताजपुर में राजधानी रोड, दलसिंहसराय में सरदारगंज चौक, हलई बाजार, पूसा रोड आदी जगहों पर भी कैमरे लगाये जाने हैं। वहीं चेकपोस्ट को लेकर भी जगह चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…