समस्तीपुर जिले के चार दवा दुकानों की अनुज्ञप्ति रद्द, दो दुकानदारों से किया गया जबाब-तलब
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के चार दवा विक्रेता दुकानों की अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया गया है। इस बाबत एक विज्ञप्ति जारी कर सहायक औषधि नियंत्रक शंभू नाथ ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र जितवारपुर, अनारस मेडिकल हॉल हसनपुर, फलक ड्रग मोहिउद्दीननगर व कुमार इंटर प्राइजेज रोसड़ा का अनुज्ञप्ति निलंबित किया गया है। वहीं शिव मेडिकल्स रेड क्रास भवन समस्तीपुर व प्रेम मेडिकल सेंटर मन्नी चौक से जबाब तलब किया गया है।

