समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने की पुलिस ने कारवाई करते हुए एक वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के धरमपुर वैतल चौक के मुन्ना अंसारी उर्फ मो. भुमताम अहमद के पुत्र मो. आदिल के रूप में की गई है। उसके उपर आर्म्स एक्ट के तहत मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज था। मिली जानकारी के अनुसार 28 सितंबर 2018 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित एस्कॉर्ट एजेंसी के पास दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में कई राउंड फायरिंग हुई थी।
इस फायरिंग की में घटनास्थल से गुजर रहे एक छात्र के तलवे में गोली लग गई थी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उक्त छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जख्मी छात्र की पहचान थाना क्षेत्र के आरएनएआर कालेज के पीछे रहने वाले राजेश कुमार चौधरी के पुत्र केशव कुमार के रूप में की गई थी। जख्मी के बायें पैर के तलवे में लगी गोली आर पार हो गई थी। हालांकि इलाज के बाद वह स्वस्थ्य हो गया था। इस दौरान उसने मो. आदिल समेत दो लोगों के उपर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…
समस्तीपुर : सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ. निर्मल कुमार चौधरी को समस्तीपुर का नया…
समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस ने गुरुवार को एक विशेष अभियान के दौरान 3…
देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में समानता और भेदभाव मिटाने के इरादे से लाए गए…
बिहार सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम…
आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…