समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2025 में बाधा पहुंचाने वालों की खैर नहीं है। कुछ इसी सख्ती को लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव के प्रधानाध्यापक नप गए हैं। बीएलओ के कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने संबंधित हेडमास्टर अमित कुमार सिंह पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।
जिले के 140-हसनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 166, उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव पूरब भाग के बीएलओ राम कुमार के काम में एचएम द्वारा बाधा उत्पन्न की गई। इसको लेकर R. P. Act – 1950 की धारा 32 के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि गहन पुनरीक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षकों (बीएलओ व वोलेंटियर) के कार्य में अगर कोई भी प्रधानाध्यापक बाधा पहुंचाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2025 राजनीतिक विवादों से घिर गया है। कई विपक्षी दलों ने इस प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है। बावजूद इसके जिला प्रशासन इस कार्य को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध दिख रहा है।
गौरतलब है कि बिहार में करीब 22 साल बाद मतदाता सूचियों का गहन पुनरीक्षण कार्य हो रहा है। यह कार्यक्रम 26 जुलाई तक चलेगा। नियमों को लेकर राजनीतिक दलों की आपत्तियों के बीच प्रशासन ने सख्ती का रुख अपना लिया है और कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन शुरू कर दिया है।
बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…