धरमपुर पासवान चौक के पास सड़क हादसे में घायल राजमिस्त्री की इलाज के दौरान मौ’त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमपुर पासवान चौक के पास सड़क दुर्घटना में घायल हुए बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान हरपुर सिलौत गांव निवासी होरिल कुमार सहनी (24 वर्ष) के रूप में की गई है। वह पेशे से राजमिस्त्री था। उसपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। उसके मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि सोमवार की शाम होरिल सहनी काम समाप्त कर घर लौट रहे था, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान मंगलवार की रात पटना में उनकी मौत हो गई।इधर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये भेजा, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

