समस्तीपुर : प्रखंड संसाधन केंद्र समस्तीपुर के बैनर तले शहर के पटेल मैदान में बिहार सरकार की खेल प्रतिभा खोज योजना अंतर्गत आयोजित प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हो गया। इस प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो, कबड्डी, फुटबॉल, साइकलिंग आदि का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में 32 संकुल के विभिन्न स्कूलों के अंडर-14 एवं अंडर-16 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लगूनिया रघुकंठ की टीम ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
मशाल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न विद्यालय के बच्चों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रितेश कुमार, खेल विभाग के वरुण कुमार सिंह एवं लेखपाल प्रतीक कुमार के द्वारा हस्ताक्षरित मशाल 2024 का प्रमाण पत्र, मेडल व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रितेश कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता राज्य के सरकारी विद्यालयों से प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन का सशक्त माध्यम है।
ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को राष्ट्रीय फलक पर लाने का यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है।इस प्रतियोगिता के दौरान इंडिविजुअल इवेंट में 20 बच्चों का चयन किया गया जिसमें ऐथलेटिक्स (बालक एवं बालिका) में 16 और साइकिल रेस में चार बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, टीम स्पर्धाओं में कबड्डी (बालक व बालिका) में 36, फुटबॉल में 14 सहित कुल 77 खिलाड़ी जिला स्तर के लिए चयनित हुए।
प्रतियोगिता में लगूनिया रघुकंठ, जगतसिंहपुर, गरुआरा, जितवारपुर, मोहनपुर, कर्पूरीग्राम, जितवारपुर चौथ आदि संकुल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सफल बनाने में उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम के शिक्षक सुभीत कुमार सिंह ने अहम भूमिका निभायी। समारोह का संचालन शिक्षक यशवंत भारती ने किया। निर्णायक मंडल में रजनीश कुमार पांडे, विनय कुमार विनय, पूजा कुमारी खुशबू कुमारी, वंदना कुमारी, रेणु कुमारी ने निष्पक्ष निर्णायक की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर 16 बालक संवर्ग के फुटबॉल में उच्च विद्यालय गोल्फ फील्ड ने आरसीबी केई इंटर को हराकर खिताब अपने नाम किया. वही अंडर 16 बालक वर्ग के कबड्डी मे उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लगूनिया विजेता जबकि गरुआरा संकुल की टीम उपविजेता रही. मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बीईओ, खेल विभाग के बरुण कुमार सिंह, लेखापाल प्रतीक कुमार व नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बांध के पास शुक्रवार की देर शाम…
बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…