तिहाड़ जेल में बंद आरोपी को समस्तीपुर के दो मामलों में मिली जमानत
लीगल ऐड लॉ फर्म के संस्थापक अधिवक्ता मोहम्मद जकी आलम की कानूनी पैरवी से मिली जमानत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : लीगल ऐड लॉ फर्म के संस्थापक व अधिवक्ता मो. जकी आलम और फर्म के उपाध्यक्ष के संयुक्त प्रयास से तिहाड़ जेल, नई दिल्ली में वर्ष 2019 से निरंतर कारावास भुगत रहे आरोपी मनोज कुमार को समस्तीपुर जिले के दो लंबित वादों में नियमित जमानत मिल गई है। उक्त मामला एक कंपनी द्वारा किए गए धोखाधड़ी से जुड़ा है। मनोज कुमार उस कंपनी के डायरेक्टर बताए गए है। वे पूर्व में दस विभिन्न आपराधिक थाना कांडों में अभियुक्त रह चुका है और वर्ष 2019 से तिहाड़ जेल में निरुद्ध था।
दिनांक 25 मई 2025 को उसे समस्तीपुर की अदालत में पेश किया गया था, जहां लीगल ऐड लॉ फर्म की ओर से की गई कानूनी पैरवी के फलस्वरूप सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय समस्तीपुर के न्यायालय से उसे नियमित जमानत मिल गई। यह सफलता अधिवक्ता मो. जकी आलम और उनकी टीम की सशक्त विधिक प्रस्तुति और सतत प्रयास का परिणाम है, जिससे यह दर्शाया गया कि न्यायालय में प्रभावी पैरवी से न्याय की राह प्रशस्त की जा सकती है।
Link पर क्लिक कर चैनल से जुड़े :
https://www.instagram.com/thezakialam?igsh=d2xjMTAxOHBmdW91
https://www.instagram.com/legalaidlawfirm?igsh=MW1wZ2Q5b2t5ZXpqMw==
https://youtube.com/@legalaidlawfirm?si=1tVtbQjd4g4LqOLg
https://www.facebook.com/LegalAidLawFirm?mibextid=rS40aB7S9Ucbxw6v

