28 जून को नगर निगम के वार्ड 15 और 29 में होगा उपचुनाव, वार्ड 43 के उम्मीदवार निर्विरोध घोषित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर निगम के तीन वार्डों 15, 43 और 29 में वार्ड पार्षद के रिक्त पद पर होने वाले उप – चुनाव में अब केवल दो ही वार्ड 15 और 29 में उप चुनाव होंगे। वार्ड 43 में चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवार निर्विरोध घोषित हो चुके हैं। उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया है। इस तरह अब केवल तीन वार्डों में से दो वार्डों 15 व 29 में ही चुनाव होंगे। इन दोनों वार्डो में 28 जून को मतदान होगा।
बता दें, कि नगर निगम के तीन वार्डों में वहां के वार्ड पार्षद के निधन हो जाने के बाद से तीनों वार्डों में वार्ड पार्षद की सीटें बहुत दिनों से खाली चल रही थीं। वार्ड 15 में राम नारायण महतो, वार्ड 28 में सिरीबती देवी तथा वार्ड 43 में पार्वती देवी वार्ड पार्षद थीं। इस महीने 28 जून को इन वार्डों में होने वाले मतदान के लिए 28 मई 2025 से उम्मीदवारों का नामांकन चल रहा था।

निर्वाची अधिकारी एडीएम, राजस्व अजय कुमार तिवारी के कार्यालय में नामांकन किया गया। उम्मीदवारों के लिए 10-12 जून तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित थी। वार्ड 15 से विकास कुमार, संजय कुमार और साधना कुमारी उम्मीदवार हैं। वार्ड 29 में निशा कुमारी, मनीता कुमारी, यशोदा देवी उम्मीदवार हैं। वार्ड 43 से दो उम्मीदवारों सीमा कुमारी और सोनी देवी का नामांकन पत्र दाख़िल हुआ था। बाद में सोनी देवी का नामांकन पत्र रद्द हो गया। चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है। उसके बाद से वे अपने अपने वार्ड में चुनाव प्रचार में लग गए हैं।






