कोरबद्धा में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट, युवती और उसका भाई जख्मी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा में रविवार को दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में हुए मारपीट की घटना में एक पक्ष से एक युवती समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी की पहचान कोरबद्धा के जीवछ दास के पुत्र राहुल कुमार और उसकी बहन आरती कुमारी के रूप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार दिनेश दास समेत अन्य ने आपसी विवाद को लेकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान आरती कुमारी के उपर जानलेवा हमला किया गया। इसमें उसके आंख और सिर पर गहरी चोट आयी है। मामले में पीड़ित ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है।

