समस्तीपुर : राजस्थान के जयपुर में सड़क किनारे सोने के दौरान वाहन की टक्कर से समस्तीपुर के एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर वारिसनगर थाना क्षेत्र के हांसा गांव के ललित पासवान का 27 साल का बेटा साजन कुमार है। मजदूर का शव मंगलवार को हांसा गांव पहुंचते ही पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया।
बताया गया है कि साजन राजस्थान के जयपुर स्थित किशनगढ़ में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 3 दिन पहले काम से लौटने के बाद सड़क किनारे सोया हुआ था, इसी दौरान एक जेसीबी ने उसे कुचल डाला। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
परिवार के लोगों ने बताया कि साजन रोजी-रोटी कमाने के लिए डेढ़ महीना पहले राजस्थान गया था। जहां एक ठेकेदार के माध्यम से कंस्ट्रक्शन कंपनी में मकान निर्माण के काम में लगा हुआ था। भीषण गर्मी की वजह से वह साइट पर ही सड़क किनारे सो गया था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया।
एंबुलेंस के जरिए साथ काम कर रहे परिजन साजन का शव लेकर समस्तीपुर पहुंचे। साजन की शादी करीब 6 साल पहले हुई थी। उसे तीन बच्चा भी है। परिवार का यह इकलौता कमाऊ बेटा था। परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या भी हो गई है। अंतिम संस्कार के मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…