सड़क हादसे में घायल ANM की इलाज के दौरान मौ’त, दो दिन पहले हादसे की हुई थी शिकार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रहमतपुर उप-स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम की सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान रोशन आजाद (34) के रूप में हुई है। ये साल 2019 से उप-स्वास्थ्य केंद्र में काम करती थी। मृतका एएनएम की शादी बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मालपुर वार्ड नंबर-17 निवासी पीकेश कुमार से हुई थी। महिला के दो बच्चे हैं। फिलहाल एएनएम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकाही में अपने मायके में ही रहकर नौकरी करती थी।
बीते 28 मई को जितवारपुर पीएसचसी अंतर्गत रहमतपुर में ड्यूटी से लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे वो जख्मी हो गई थी। शहर के ही एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
मृतका की बहन अनीता कुमारी का कहना है कि वह रहमतपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में काम करती थी, जहां अज्ञात वाहन की ठोकर से वह जख्मी हो गई। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम को निजी अस्पताल में भेजा गया। जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई की जाएगी।