समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

NEET Exam Scam: समस्तीपुर पुलिस ने डमी कैंडिडेट गैंग का किया भंडाफोड़, गिरफ्त में डॉक्टर समेत दो आरोपी; अहम सबूत भी मिले

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाने पुलिस ने नीट परीक्षा में मूल अम्यार्थियों के बदले दूसरे फर्जी अभ्यर्थी (स्कालर) को परीक्षा में बैठाकर परीक्षा दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इसमें शामिल डॉक्टर समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान दरभंगा जिले के लहेरियासराय के रहमगंज काली मंदिर के सुरेश मल्लिक के पुत्र रामबाबू मल्लिक और बेगूसराय के जेल चिकित्सक सह समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी गांव के लक्ष्मी प्रसाद सिंह के पुत्र डॉ. रंजीत कुमार शामिल है। साथ ही पुलिस ने तीन मोबाइल, पच्चास हजार नगद और एक कार बरामद की है।

फर्जी अभ्यर्थी गिरोह का पर्दाफाश :

मामले का पर्दाफाश करते हुए एसडीपीओ कार्यालय पर सदर-1 एसडीपीओ सह एएसपी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिली की एक गिरोह का सक्रिय सदस्य कार नंबर -BR07AP 7233 से घूम कर परीक्षा में तकनीकी रूप से छेड़छाड़ कर मूल अम्यार्थियों के बदले दूसरे फर्जी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा में बैठाकर परीक्षा दिलाता है। ताकि, अधिकतम प्राप्तांक प्राप्त हो सके और अभ्यार्थियों का चयन हो सके।

IMG 20250420 WA0005

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

सूचना पर पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देशन एक टीम गठित की गई। त्वरित रूप से टीम ने तकनीकी और मानवीय आसूचना के आधार पर उक्त कार को मोहनपुर पुल के पास रात्रि में संदिग्ध अवस्था में पकड़ कर पूछताछ की। इसमें बताया कि नीट 2025 परीक्षा में समस्तीपुर एवं अन्य जगहों पर मूल अभ्यर्थी के बदले दूसरे अभ्यर्थी के जगह बैठने हेतु फोटो, पहचान पत्र, हस्ताक्षर एवं आधार कार्ड लेकर स्कालर को अन्य छात्र के जगह पर बैठाते है।

IMG 20250404 WA0105 1

जांच में पुलिस ने आरोपित के मोबाइल में परीक्षा से संबंधित बहुत सारे कागजात एवं परीक्षार्थियों का ए़डमिट कार्ड उपलब्ध पाया गया। मोबाइल को देखने से ज्ञात हुआा कि अन्य के सहयोग से नीट 2025 परीक्षा संबंधित कई परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, हस्ताक्षर, फोटो आदि का आदान प्रदान किया गया है। अभ्यर्थी से मोटी रकम लेकर स्कालर को 2-5 लाख रूपया देते हैं। उक्त दोनों द्वारा पूछताछ में अपना अपराध भी स्वीकार किया है। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

यहां देखें वीडियो :

IMG 20240904 WA0139

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

IMG 20250204 WA0010

IMG 20241218 WA0041

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150