समस्तीपुर के तीन चूड़ी फैक्ट्रियों में काम कर रहे 7 बाल-श्रमिकों को धावा दल ने कराया मुक्त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर: प्रयास जुवेनाइल एंड सेंटर की सूचना पर जिले के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत गोही गांव के तीन चूड़ी फैक्ट्रियों में काम कर रहे सात नाबालिग बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। श्रम अधीक्षक संजय कुमार द्वारा गठित धावा दल का नेतृत्व वारिसनगर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दुर्गेश कुमार झा ने किया, जिसमें उजियारपुर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विशाल कुमार,
विभूतिपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनीष कुमार, रोसड़ा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी वेदवती, सरायरंजन के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रभासिस कुमार, कल्याणपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राकेश कुमार और समस्तीपुर सदर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुबोध कुमार मिश्रा शामिल थे।
इस अभियान में प्रयास संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता सोनेलाल ठाकुर, प्रभात कुमार, कमलेश कुमार और वारिसनगर थाना के सुरक्षा कर्मी भी शामिल थे। तीनों नियोजकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की गई है। तत्काल बच्चों को बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार प्रयास बालगृह में देखभाल एवं संरक्षण हेतु आवासित किया गया है।