समस्तीपुर चीनी मिल के पास देर रात होटल के बाहर ड्यूटी कर रहे कर्मी को अज्ञात युवक ने चाकू से हमला कर किया ज’ख्मी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल ओवरब्रिज के पास स्थित एक डीलक्स होटल के बाहर रविवार की देर रात्रि करीब डेढ़ बजे ड्यूटी कर रहे गार्ड व कर्मचारी के उपर एक अज्ञात युवक द्वारा चाकू से गर्दन व कंधा पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमला करने के बाद उक्त युवक वहां से पैदल ही फरार हो गया। घटना के बाद होटल के अन्य कर्मियों द्वारा खून से लथपथ कर्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। घटना देर रात्री में हुई इस कारण वह पकड़ा नहीं जा सका।
जख्मी कर्मी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद वार्ड-5 निवासी राम प्रकाश राय के पुत्र रमेश राय (38) के रूप में की गई है। इसको लेकर होटल के प्रबंधक ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि सारा घटनाक्रम होटल के कैमरे में कैद हो गया है। इधर जख्मी रमेश ने बताया की वह देर रात्रि होटल के बाहर बैठ ड्यूटी कर रहा था तभी एक लड़का पीछे से चाकू से हमला कर कर भाग गया। उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है।
सीसीटीवी में देखने से उसकी पहचान भी नहीं हो सकी है। उन्होंने आशंका जतायी जा रही है की कोई युवक नशे की हालत में घटना को अंजाम देकर भागा है। उनका यह भी बताना है की होटल के आसपास ब्राउन शुगर का सेवन कर कई किशोर व युवक छिट-पुट घटनाओं को अंजाम देते ही रहते हैं। पुलिस इस तरफ गश्ती में भी नहीं आती है, जिससे उन युवकों का मनोबल ऊंचा है। इस संबंध में सदर-1 एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। कांड दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।