16 मई को समस्तीपुर में जॉब कैंप का किया जा रहा है आयोजन, जानें प्रकिया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जिला नियोजनालय समस्तीपुर की ओर से 16 मई को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। वी टू रिटेल लिमिटेड, वार्ड नंबर 08, ताजपुर रोड, काशीपुर में लगने वाले इस जॉब कैम्प में वी टू रिटेल लिमिटेड कंपनी भाग ले रही है।
जिला नियोजन पदाधिकारी सुमीत कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी को सेल्स एसोसिएट पद के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की जरूरत है। पद स्थायी है। काम का क्षेत्र रिटेल स्टोर रहेगा। चयन प्रक्रिया में आमने-सामने साक्षात्कार होगा।योग्यता में 12वीं पास या उससे ऊपर की डिग्री मांगी गई है। उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष तय की गई है। नौकरी का स्थान समस्तीपुर ही रहेगा। वेतन 10,500 प्रति माह मिलेगा। जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को दो प्रतियों में बायोडाटा, आधार लेकर आएं।