समस्तीपुर मंडल : लौकहा बाजार – पाटलिपुत्र मेमू हर दिन 12 से 14 घंटे तक चलती है लेट, सुबह के बदले रात को पहुंचती है पटोरी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : रेलवे के अधिकारियों की लापरवाही के कारण मिथिलांचल के दर्जनों छोटे-बड़े शहरों को पटना से जोड़ने वाली 05573/ 05574 लौकहा बाजार-पाटलिपुत्र जंक्शन मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन घाटे में चल रही है। यह ट्रेन औसतन 12 से 14 घंटे प्रतिदिन बिलंब से चल रही है। इसके कारण मिथिलांचल से पटना जाने वाले यात्री चाह कर भी इस ट्रेन से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं।
इस ट्रेन को प्रतिदिन दिन के 11:40 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचना निर्धारित है परंतु यह ट्रेन अमूमन प्रतिदिन रात के 10:00 बजे के बाद ही पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचती है। ऐसी स्थिति में कार्यालय, न्यायालय, व्यवसाय, चिकित्सा, परीक्षा आदि कार्यों से पटना जाने वाले यात्री चाह कर भी इस ट्रेन से यात्रा नहीं कर पाते हैं। पिछले एक सप्ताह से जब भी लौकहा बाजार – पाटलिपुत्र जंक्शन मेमू स्पेशल ट्रेन शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर ठहरती है, तो पूरी ट्रेन में 100 से भी कम यात्री नजर आते हैं।
अगर इस ट्रेन का परिचालन नियत समय से होने लगे तो रेलवे को राजस्व में अच्छी वृद्धि होगी। 360 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करने में यह ट्रेन 24 छोटे बड़े स्टेशनों पर रूकती है। लौकहा बाजार स्टेशन रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन रात के 1:30 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन के लिए प्रस्थान करती है। सुबह 9:20 बजे इस ट्रेन को शाहपुर पटोरी एवं दिन के 11:40 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचने का समय निधारित है।वापसी में यह ट्रेन संख्या 05574 बनकर दोपहर 12:15 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन से खुलती है।
दोपहर 1:57 बजे शाहपुरपटोरी में ठहरकर यह ट्रेन रात के 12:30 बजे वापस लौकहा बाजार पहुंचने का समय निर्धारित है। लौकहा बाजार रेलवे स्टेशन से खुलने वाली इस ट्रेन का ठहराव प्रतिदिन दिन के 9:20 बजे शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर निर्धारित है, परंतु सच्चाई यह है कि यह ट्रेन प्रतिदिन रात के 10:00 बजे शाहपुर पटोरी पहुंच रही है। वापसी में भी इस ट्रेन का परिचालन 12 से 14 घंटे लेट हो रहा है। इस ट्रेन का परिचालन काफी विलंब से होने के कारण पूरी की पूरी ट्रेन खाली जा रही है। अगर इस ट्रेन का परिचालन सही समय पर हो तो रेलवे को काफी लाभ मिलेगा और रेल यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।
बाइट :
किसी अन्य गाड़ी का कनेक्टिंग लिंक होने के कारण कभी-कभी यह ट्रेन लेट हो जाती होगी, मेरी जानकारी में अब तक यह बात नहीं थी। हमेशा लेट चलने की जानकारी आपके माध्यम से ही मिली है। अगर ऐसी बात है तो इसे सुधार कराया जाएगा।
विनय श्रीवास्तव, डीआरएम, समस्तीपुर मंडल