पानी सप्लाई बंद होने पर ग्रामीणों ने पूसा के हरपुर चौक को किया जाम, मोटर बनाने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड अंतर्गत हरपुर पंचायत के वार्ड संख्या-10 मोहल्ला के लोगों ने शनिवार को आक्रोशित होकर हरपुर चौक के पास समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग हरपुर पंचायत के वार्ड संख्या-10 मोहल्ला में बंद नल जल से पानी सप्लाई को शुरू करने की मांग कर रहे थे।
सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे गर्मी के इस मौसम में आ रहा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का बताना है कि हरपुर पंचायत के वार्ड संख्या-10 मोहल्ला में पेयजल के लिए नल जल लगा हुआ है लेकिन पिछले सप्ताह से नल जल खराब पड़ा हुआ है। जिस कारण वार्ड संख्या-10 में पानी की सप्लाई बंद है। फल स्वरुप लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।
लोगों को दूसरे वार्ड में पानी के लिए जाना पड़ता है। पानी बंद होने की शिकायत वार्ड के लोगों ने वार्ड सदस्य के अलावा पंचायत के मुखिया से की लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिससे नाराज होकर लोग शनिवार को सड़क पर उतर आए और बांस बल्ला लगाकर जाम आंदोलन शुरू कर दिया।
ग्रामीणों द्वारा किए गए सड़क जाम के कारण समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की तरफ जाने वाले लोगों को तो परेशानी हुई ही इसके अलावा समस्तीपुर की ओर से डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा की तरफ जाने वाले लोग भी परेशान हुए। क्योंकि लोगों ने विश्वविद्यालय जाने वाले रास्ते पर भी बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया। हालंकि अधिकारियों द्वारा मोटर को जल्द ठीक कराने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया गया।