कॉपरेटिव बैंक के 1 हजार 172 बकाएदारों पर हुआ दायर केस, 6 करोड़ रुपये है बाकी
समस्तीपुर :- जिलेभर में 1172 पुराने ऋणियों पर बकाया ऋण की वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस दायर किए गए हैं। जिले के संबंधित कॉपरेटिव बैंक शाखाओं की ओर से सर्टिफिकेट केस दायर कराए गए हैं।
सभी बीसीओ द्वारा अलग अलग जिला नीलाम पत्र कार्यालय में सर्टिफिकेट केस दायर किए गए हैं। इन ऋणियों पर कोपरेटिव बैंकों का छह करोड़ से अधिक का बकाया चला आ रहा है, जिसकी वसूली के लिए बार बार उन्हें नोटिस देने के बाद भी ये बकाए ऋण का भुगतान नहीं कर रहे थे।
समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारिता बैंक प्रधान कार्यालय समस्तीपुर के एमडी बाबू राजा ने बताया कि बैंक पर इन बकायेदारों द्वारा बकाए ऋण का भुगतान समय पर नहीं किए जाने की वजह से बैंक 9 करोड़ 17 लाख रुपए एनपीए झेल रहा है।
कुल 1172 सर्टिफिकेट केसों में समस्तीपुर बैंक शाखा से 580 ऋणियों पर, दौलतपुर शाखा से 109 ऋणियों पर, दलसिंहसराय शाखा से 27 ऋणियों पर, ताजपुर शाखा से 154, कल्याणपुर शाखा से 222, पटोरी शाखा से 27 और सिंघिया शाखा से 54 ऋणियों पर सर्टिफिकेट केस दायर कराए गए हैं।