बूढ़ी गंडक नदी में उपलाता मिला अज्ञात अधेड़ का शव, पहचान के लिए सुरक्षित रखा जाएगा 72 घंटे
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपुर छतौना गांव के पास सोमवार को बूढी गंडक नदी में एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है। अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। आशंका जताई जा रही है कि अधेड़ की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है। शव की स्थिति देखकर प्रतीत होता है कि इसकी मौत कम से कम 5 से 7 दिन पूर्व हुई है। इधर शव मिलने की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस की टीम ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है। जहां 72 घंटो तक उसके शव को पहचान के लिये सुरक्षित रखा जाएगा।
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि सुबह नदी की ओर स्नान करने गए कुछ लोगों ने माधोपुर घाट के पास अधेड़ का शव नदी में उपलाता हुआ देखा। जिसके बाद बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुड़ गई। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला, लेकिन भीड़ में किसी ने अधेड़ की पहचान नहीं की। जिससे आशंका जताई जा रही है कि अधेड़ कहीं दूसरे जगह का रहने वाला है, जो नदी में बहता हुआ यहां चलाया है।
आस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि शव देखने से लग रहा है कि इसकी मौत लगभग एक हफ्ते पूर्व हुई है मौत किस कारण से हुई है यह स्पष्ट नहीं है। आसपास के लोगों ने शव की पहचान नहीं की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। मामला हत्या है या आत्महत्या जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।