मुसरीघरारी चौक पर फल दुकान से अवैध शराब बरामद; दुकान सील, एक गिरफ्तार
समस्तीपुर: मुसरीघरारी चौक पर उत्पाद विभाग ने एक फल की दुकान से अवैध शराब बरामद करते हुए दुकान को सील कर दिया। उत्पाद पुलिस ने मौके से आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फल की आड़ में अवैध शराब बेची जा रही है। छापेमारी के दौरान दुकान से 375ml की 10 बोतलें और 180ml की 1 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अवैध शराब की आपूर्ति कहां से हो रही थी।