302 के आरोप में समस्तीपुर मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी की बिगड़ी तबीयत, स्थिति चिंताजनक
समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैदी मरीज की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी रामेश्वर कुमार के रूप में की गयी है। बंदी पिछले 11 महीने से 302 के एक मामले में मंडल कारा में बंद था।
विचाराधीन बंदी मरीज के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह वह अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ा इसके बाद जेल प्रशासन के द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक का बताना है कि दम फूलने की शिकायत पर उसे यहां भर्ती कराया गया है। मरीज की स्थिति चिंताजनक है। मरीज का जांच कराया जा रहा है।चिकित्सक के मुताबिक वह दम्मा का मरीज है। हृदय में संक्रमण है। मरीज की स्थिति ठीक नही है।