समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर के हांसा में भवन निर्माण विभाग के अतिरिक्त सचिव के घर हुई चोरी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/वारिसनगर :- वारिसनगर थाना क्षेत्र के हांसा गांव के सड़क के किनारे स्थित भवन निर्माण विभाग के अतिरिक्त सचिव राजेश कुमार सिंह के घर में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली। इसकी जानकारी गुरुवार क़ो वारिसनगर पुलिस क़ो मिली। इसके बाद सुचना मिलते ही डीएसपी टू विजय महतो, इंस्पेक्टर नीरज तिवारी व थानाध्यक्ष निरंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गये है।

बता दें इनके घर का रखबाली एक नौकर करता है। वह 25 फरवरी क़ो घर में ताला बंदकर अपने घर शिवरात्रि पर्व मनाने चला गया था। जब गुरुवार को आया तो देखा की घर के दरबाजे का ताला टुटा हुआ है व अंदर प्रवेश किया तो अलमीरा व अटेची का का ताला टुटा हुआ है। उसमें रखा कपड़ा आदि समान नही है। इस सबंध में कल्याणपुर थाना के मुसेपुर गांव के रखवाल मुनेश्वर महतो ने एक आवेदन थाना को दिया है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150