समस्तीपुर : पंजाब पुलिस ने सोमवार को समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर गांव से एक नाबालिग लड़की के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। पंजाब पुलिस की टीम ने स्थानीय विभूतिपुर थाने की पुलिस के साथ मिलकर लड़की भगाने के आरोपी के घर पहुंचकर लड़की के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद गिरफ्तार आरोपी को पंजाब पुलिस अपने साथ मेडिकल के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंची। गिरफ्तार युवक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी मुन्ना राय के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई है जो पंजाब में रहकर मजदूरी करता था।
वहीं, पड़ोस में ही रहने वाली एक नाबालिग लड़की को वह अपने साथ लेकर भाग आया। इसके बाद लड़की के पिता ने थाने में केस दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही पंजाब पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान की मदद से सोमवार को समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना पहुंचकर फरार आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी कर नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया है।
इधर पूरे मामले पर मेडिकल जांच कराने पहुंची पंजाब पुलिस कुछ भी बोलने से बचते नजर आयी। वहीं, विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि पंजाब पुलिस आई थी, माधोपुर से एक नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपी को पकड़ा और लड़की को भी बरामद कर दोनों को अपने साथ पंजाब ले गई।
समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बांध के पास शुक्रवार की देर शाम…
बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…