लगुनियाँ सूर्यकंठ गांव में विवाहिता का शव उसी के घर से बरामद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियाँ सूर्यकंठ गांव में रविवार की सुबह एक विवाहिता का शव उसके घर में ही फंदे से लटकता मिला। इस दौरान मृतका का घर अंदर से बंद था और घर में कोई भी सदस्य नहीं थे। मृतका की पहचान शिवकुमार दास की पत्नी कंचन देवी के रूप में हुई है।
इधर महिला के शव मिलने की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया गया है कि मृतका का पति पटना में रहकर मजदूरी करता हैं। वह कभी-कभार घर आता हैं। इधर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतका अपने घर में अकेले रहा करती थी। उसके भाई के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया जा रहा है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।