Samastipur

DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, शांतिपूर्ण परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा प्रशासन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर :- समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा तथा पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 1 फरवरी से 15 फरवरी तक होने वाली वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 तथा बसंत पंचमी के अवसर पर विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। सर्वप्रथम इंटरमीडिएट परीक्षा के अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद द्वारा परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बनाए गए मानदंडों एवं दिशा निर्देशों को विस्तार से सभी केंद्राधीक्षक को एवं उपस्थित पदाधिकारियों की को अवगत कराया गया।

इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा प्रतिनियुक्त सभी डंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा की शुचिता बरकरार रखने को लेकर तथा शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराने हेतु केंद्र पर बेहतर तरीके से छात्र-छात्राओं की जांच करने, यातायात को सुगम बनाए रखने एवं समय से छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिलाने हेतु पहले से सभी तैयारियां पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके पश्चात जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा बताया गया की कुल समस्तीपुर अनुमंडल अंतर्गत 50 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित है। इसके अतिरिक्त रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत कुल 13 परीक्षा केंद्र पर दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत कुल 5 परीक्षा केंद्र पर तथा पटोरी अनुमंडल अंतर्गत कुल 9 परीक्षा केंद्र पर इस प्रकार कुल 77 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाना है।

जिसके लिए स्टैटिक दंडाधिकारी फ्रिस्किंग पदाधिकारी/ कर्मी पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी तथा सुपर जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। इसके लिए विस्तृत संयुक्त आदेश निर्गत किया जा चुका है जिसका अध्ययन सभी संबंधित पदाधिकारी कर लेंगे एवं उसका अक्षरशः अनुपालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराएंगे। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा एवं लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी/ कर्मी के विरुद्ध त्वरित गति से एक्शन लिया जाएगा।

इसी प्रकार आगामी बसंत पंचमी में सरस्वती पूजन के अवसर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी स्थापित किए जाने वाले मूर्तियों की संख्या देख लेंगे एवं नियमानुसार उनका लाइसेंस निर्गत है अथवा नहीं इसकी जांच कर लेंगे। साथ ही विसर्जन का रूट का निर्धारण कर लेंगे एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाई मनाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे। शांति समिति की बैठक भी कर लेंगे जिससे आगामी वसंत पंचमी का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी थाना प्रभारी अनिवार्य रूप से डीजे प्रतिबंध का पालन करेंगे। सामान्य परिस्थितियों में भी अगर कोई डीजे 10:00 बजे रात्रि के बाद बजाता हुआ पाया जाता है तो संबंधित थाना प्रभारी की जवाब देही तय करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बसंत पंचमी या किसी भी अन्य त्योहार पर डीजे पूर्णत प्रतिबंधित है अगर कोई डीजे बजता हुआ पाया जाता है तो उस डीजे को जब्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अपर सामान्य समस्तीपुर, विशेष कार्य पदाधिकारी समस्तीपुर, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं परीक्षा में प्रतिनियुक्ति सभी दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी तथा केंद्र अधीक्षक मौजूद थे।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

3 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

5 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

5 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

6 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

6 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

6 घंटे ago