बीते रात स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर हुए पथराव मामले में दो आरोपियों को रेल पुलिस ने किया गिरफ्तार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन पर शुक्रवार को जमकर पथराव किया गया था। इस मामले में रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान दरभंगा सदर प्रखंड के खरथुआ निवासी परवेज के 22 वर्षीय पुत्र मो. प्यारे और मो. साबिर के 24 वर्षीय पुत्र मो. राजा के रूप में की गई है। इस मामले में रेलवे के वरीय अधिकारी के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट, दरभंगा में इन दोनों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
इस संबंध में शनिवार को डीआरएम कार्यालय, समस्तीपुर की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पथराव की घटना में कोच संख्या बी-6 की खिड़की का शीशा टूट गया। इससे सुधीरा देवी नाम की एक महिला यात्री की आंख पर हल्की चोट लग गई। सूचना मिलने पर दरभंगा के एसाईपीएफ और कर्मी ट्रेन के दरभंगा स्टेशन पहुंचने पर तुरंत उक्त रेल यात्री के पास पहुंचे तथा उसकी देखभाल शुरू की। इसके बाद ट्रेन के समस्तीपुर पहुंचने पर मेडिकल टीम ने उसे आवश्यक मेडिकल सहायता प्रदान की।

रेलवे ने लोगों से की अपील :
रेलवे प्रसाशन ने रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले आमजन से आग्रह किया है कि वे किसी भी स्थिति में रेलगाड़ियों पर पथराव ना करें तथा दूसरों को भी ऐसा ना करने हेतु प्रेरित करें। ऐसा किया जाना रेलवे अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है तथा इससे रेलगाड़ियों में यात्रा करने वालों यात्रियों के जान माल के नुक्सान की संभावना बनी रहती है।
घटना की रात का वीडियो :







