समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर अवध असम एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान यात्री गिरकर हुआ जख्मी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह अवध असम एक्सप्रेस में चढ़ने के दरम्यान गिर जाने से एक यात्री घायल हो गया। ऑन ड्यूटी RPF की सूचना पर डॉ. मनीष कुमार की टीम द्वारा उक्त घायल यात्री का प्राथमिक उपचार स्टेशन पर किया गया। उस यात्री की पहचान राजकुमार यादव, घोरबंकी, जयनगर, मधुबनी के रूप में किया गया है। यात्री को परिजनों के साथ रेलवे हॉस्पिटल साथ भेज दिया गया है।

