समस्तीपुर के श्रम अधीक्षक जावेद रहमत किए जायेंगे सम्मानित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (12 जून 2024) के अवसर पर दशरथ मांझी, श्रम नियोजन एवं अध्ययन संस्थान पटना में समस्तीपुर जिले के श्रम अधीक्षक जावेद रहमत को सम्मानित किया जाएगा। इनके साथ ही श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दलसिंहसराय एवं मोहनपुर कुमार सुबोध मिश्रा को भी सम्मानित किया जाएगा।
वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए परफॉर्मेंस ऑन ऑब्जेक्टिव पैरामीटर्स (पीओपी), बाल एवम किशोर श्रम (प्रतिषेध एवम विनियमन) अधिनियम 1986 तथा बिहार भवन एवम अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत सरहनीय कार्य के आधार पर श्रम संसाधन विभाग पटना के द्वारा इन्हे सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। जिला पदाधिकारी के द्वारा इसपर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्रम अधीक्षक जावेद रहमत को बधाई दी गई है।

