उजियारपुर में बदमाशों ने CSP संचालक से किया लूट का प्रयास, पीड़ित ने थानें में दिया आवेदन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- उजियारपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक को लूटने का प्रयास किया। हालांकि सीएसपी संचालक समीप के एक घर में भाग बदमाशों से अपनी जान व पैसे बचायी। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार को शाम हुई। उजियारपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस संबंध में उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली पश्चिमी पंचायत के सुरजपुर गांव निवासी मोहनलाल रजक के पुत्र अमित कुमार ने पुलिस को आवेदन दिया है।
आवेदन में कहा है कि लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत स्थित बाबूलाल चौक पर उसका सीएसपी है। वह गुरुवार को उजियारपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक से नकद राशि की निकासी कर अपने ग्राहक सेवा केंद्र लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते मे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर पिस्टल दिखाते हुए रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद वह सड़क किनारे पप्पु कुमार के घर में घुस सीढ़ियों से होकर छत पर चले गये। हालांकि बइमाश उनका पीछा करते हुए घर तक पहुंच गये थे। लेकिन तब तक वह घर के छत पर जा चुका था। जिसके बाद सभी बदमाश बाइक पर बैठ बेलारी गांव की ओर भाग गये।