रिलायंस ज्वेलर्स लूटकांड मामले में समस्तीपुर पुलिस ने मुसरीघरारी चौराहे के आसपास कई CCTV फुटेज को खंगाला
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर के पुलिस कप्तान विनय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर मुसरीघरारी चौराहे के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि समस्तीपुर स्थित रिलायंस ज्वैलर्स से लूट के मामले में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
हालांकि जांच के दौरान पुलिस को कोई सुराग मिला या नहीं मिला, इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है। इस जांच में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी, एसआई अमित कुमार सिंह सहित कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। बता दें कि शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी लूटकांड मामले की जांच को लेकर एसपी विनय तिवारी खुद सिविल ड्रेस में कई जगहों पर जाकर छापेमारी कर रहे हैं।