समस्तीपुर पहुंचे तेजप्रताप; भाजपा को कहा नौटंकीबाज और धर्म का दिखावा करने वाला, असली धार्मिक खुद को बताया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहनपुर :- बिहार के पूर्व मंत्री व लालू के बड़े लाल हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा कि भाजपा केवल धर्म का दिखावा करती है। वह नौटंकीबाज है। असली धार्मिक तो हम हैं। सर्वाधिक यज्ञ का कार्य पिछड़ों की बस्तियों में होते देखा जा रहा है।
वे रविवार को समस्तीपुर जिला के मोहनपुर ब्लॉक डीह दशहरा में आयोजित श्री श्री 108 श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ के पहले दिन भागवत कथा मंच का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने प्रखंड के मुख्य मार्ग की स्थिति पर भी तंज कसा। कहा कि यहां के सांसद ने अभी तक क्या- क्या किए, वह सड़क बता रही है। इसलिए सावधान हो जाइए। इसके पूर्व उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कर मंच का विधिवत उद्घाटन किया। जिसकी अध्यक्षता शशिभूषण यादव ने की। संचालन का कार्य पर्यावरणसेवी सुजीत कुमार भगत ने किया।
इस अवसर पर सुजीत ने तेजप्रताप यादव का स्वागत पौधा देकर किया। यज्ञ समिति की ओर से मंचस्थ अतिथियों को अंगवस्त्र और फूलमाला से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोरवा के विधायक रणविजय साहू, महुआ के विधायक मुकेश रौशन, पूर्व विधायक डॉ. एज्या यादव व अजय कुमार बुलगानीन आदि ने भी संबोधित किया।
वीडियो :
समस्तीपुर: रोजगार का मतलब है पलटूराम, सलटूराम, निखट्ठुराम; मोहनपुर प्रखंड के दशहरा गांव में आयोजित 9 दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का पूर्व उद्घाटन करने पहुंचे तेज प्रताप ने CM नीतीश के रोजगार का क्रेडिट लेने पर साधा निशाना@TejYadav14#Samastipur#samastipur_town pic.twitter.com/iUlfIkaqwp
— Samastipur Town (@samastipurtown) March 10, 2024