समस्तीपुर में डिप्टी सीएम के काफिले को आक्रोशित भीड़ ने रोका, उत्पाद विभाग की कार्रवाई के बाद जमकर बवाल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में उत्पाद विभाग के खिलाफ लोगों ने सदर अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा। इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों ने अस्पताल गेट के पास सड़क जाम कर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के काफिले को भी रोक दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे एएसपी संजय कुमार पांडे ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बूझाकर सड़क जाम खत्म कराया। हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि आज सुबह उत्पाद विभाग की टीम दलबल के साथ शराब माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर खानपुर थाना क्षेत्र के नाथूद्वार पहुंची थी।
पुलिस टीम को देखकर शराब कारोबारी मौके से भागने लगे। शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए पुलिस घर में घुसकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। जिसको लेकर दोनों तरफ से लोग नोकझोंक होने लगी। लोगों की भीड़ बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान 25 – 30 लोग चोटिल हो गए। पुलिस की पिटाई से जख़्मी आक्रोशित लोग सदर अस्पताल पहुंचे थे।
इसी बीच एक आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराने पहुँची उत्पाद विभाग की टीम को देखकर लोगों का गुस्सा भड़क गया और लोगों ने अस्पताल गेट के पास दरभंगा – पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का काफिला भी कुछ देर के लिए फंसा रहा। जाम की सूचना पर पहुंचे एएसपी संजय पांडे ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया।
वीडियो :