समस्तीपुर शहर से सटे दुधपुरा गांव के पास कोर्ट के मुंशी की मिली लाश, छानबीन में जुटी पुलिस
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधपुरा गांव स्थित एक निजी स्कूल के पास एक अधेड़ व्यक्ति के शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान शहर के मगरदही के श्याम चन्द्र सिंह के रूप में की गयी है। जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष के करीब बताई गई है। उक्त व्यक्ति कोर्ट में मुंशी थे।
स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार रविवार की सुबह जब लोग चौर की तरफ गए तो निजी स्कूल के पीछे एक अधेड़ पुरूष का शव पड़ा था। जिसकी सूचना मुफसील पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि शव मिलने की सूचना है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। शव की पहचान होने के बाद पुलिस उनके परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस भी परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। ताकि घटना के कारणों का पता चल सके।