समस्तीपुर शहर के काशीपुर में ‘अखिल भारतीय कुर्मी एकता मंच’ के कार्यालय का हुआ शुभारंभ
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित राय सदन वीर कुंवर सिंह कॉलोनी काशीपुर समस्तीपुर के प्रांगण में अखिल भारतीय कुर्मी एकता मंच का जिला कार्यालय तथा संपर्क कार्यालय के रूप में उद्घाटन किया गया । इसके माध्यम से पटेल समाज के सभी लोगों के लिए एक समस्या समाधान के लिए स्थल चयनित किया गया। कार्यालय का शुभारंभ सामाजिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया गया है।
अखिल भारतीय कुर्मी एकता मंच के प्रदेश संयोजक अमर कुमार राय के द्वारा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई तथा रंजीत कुमार के द्वारा संचालन किया गया। इस दौरान उज्जवल कश्यप तथा रविंद्र कुमार राय के द्वारा सभी सदस्यों का अभिनंदन किया गया। मौके पर वीरेंद्र कुमार राय, अरुण कुमार राय, पवन कुमार, राजदीप कुमार, बलराम राय, मनोज कुमार राय, टिंकू पटेल, पार्वती देवी, जिला परिषद सदस्य रीना राय, विनय कुमार राय, प्रदीप कुमार राय, संजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार राय, मुकेश कुमार, रविंद्र कुमार राय समेत अन्य उपस्थित रहे।